प्रकट हुए अंजनी के लाल हनुमान जयंती आयी भजन लिरिक्स

जन्मे है लाल माँ अंजनी के लाल
देखो कैसा पवन दिन है कैसी खुशिया छायी
प्रकट हुए अंजनी के लाल हनुमान जयंती आयी
चलो सब गाओ बधाई घर घर खुशियां छायी।।

सजे हुए है मंदिर देखो दर्शन को सब आये
बजरंगी को शीश नवकार सबके मन हर्षाये
नाच रहे है भक्त ख़ुशी में बाते सबको मिठाई
प्रकट हुए अंजनी के लाल हनुमान जयंती आयी
चलो सब गाओ बधाई घर घर खुशियां छायी।।

जन्मे है लाल माँ अंजनी के लाल
धाम सजे है बाला जी के लगा है मेला भरी
हनुमत के उत्सव की देखो सबने की तैयारी
दुःख संकट बाबा ने ताले मांगी मुरदे पायी
प्रकट हुए अंजनी के लाल हनुमान जयंती आयी
चलो सब गाओ बधाई घर घर खुशियां छायी।।

जन्मे है लाल माँ अंजनी के लाल
देखो कैसा पवन दिन है कैसी खुशिया छायी
प्रकट हुए अंजनी के लाल हनुमान जयंती आयी
चलो सब गाओ बधाई घर घर खुशियां छायी।।

Leave a Comment