महावीर है नाम तुम्हारा,
दिलमें बसा है राम का नारा,
सबके चहेते देह पे लपेटे रहते भगवा रंग,
बजरंग बलि, बजरंग बलि, बजरंगबलि, बजरंगबलि, बजरंग।।
जपते हो तुम राम का माला,
राम प्रेम का पिया है प्याला,
सीन अपना फाड़ दिखाया रह गयी दुनिया दंग,
बजरंगबलि, बजरंग बलि, बजरंगबलि, बजरंग।।
हे बजरंग बलि हनुमान
हे बजरंग बलि हनुमान
बजरंगबलि, बजरंग बलि, बजरंगबलि, बजरंग।।
भक्ति तुम्हारी सबसे निराली,
सीयाराम से नाता न्यारी,
राम नाम जीवन में ढाला ऐसी तेरी उमंग,
बजरंगबलि, बजरंग बलि, बजरंगबलि, बजरंग।।
हे बजरंग बलि हनुमान
हे बजरंग बलि हनुमान
बजरंगबलि, बजरंग बलि, बजरंगबलि, बजरंग।।
महावीर है नाम तुम्हारा,
दिलमें बसा है राम का नारा,
सबके चहेते देह पे लपेटे रहते भगवा रंग,
बजरंग बलि, बजरंग बलि, बजरंगबलि, बजरंगबलि, बजरंग।।
- हो मेरे बालाजी भगवान तेरा भगत पुकारे आइए
- संकट जो काटे उन्हे हनुमान कहते है
- तेरी भक्ति मे मगन रहूँ म्हाने और दूसरा काम नही
- हनुमान जैसा कोई ना बजरंगी जैसा कोई ना
- बाबा खोल मंदिर के द्वार दर्शन करने संगत आई
- मेहंदीपुर धाम दिखा दे हो बजरंगी बालाजी