Le Jaayenge Le Jaayenge Lyrics-Kishore Kumar, Asha Bhosle, Chor Machaye Shor

Leave a Comment / Old Golden Songs Lyrics

Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics

  • 1 More from lyrics-in-hindi.com
    • 1.1 Other Best Songs Lyrics-in-hindi Collections

Title- ले जाएँगे ले जाएँगे
Movie/Album- चोर मचाये शोर -1974
Music By- रविंद्र जैन
Lyrics – इंद्रजीत सिंह तुलसी
Singer(s)- किशोर कुमार, आशा भोंसले, वृंद

ले जाएँगे, ले जाएँगे
दिल वाले दुल्हनिया ले जाएँगे
अरे, रह जाएँगे, रह जाएँगे
पैसे वाले देखते रह जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे…

तुम हो कली तो गुलाब हम हैं
-हो गुलाब हम हैं
होंठों से लगा लो तो शराब हम हैं
-जी, शराब हम हैं
कहते हैं लोग कि ख़राब हम हैं
तेरी हर बात का जवाब हम हैं
लाजवाब हम हैं
हो हो हो हो
अपने दो हाथों से कमाया हुआ खाने वाले
हक़ न पराया कभी खाएँगे, ससुरजी
ले जाएँगे, ले जाएँगे
तेरी सोन-मछरिया ले जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे…

मैं भी तेरे साथ हूँ, दिल भी तेरे साथ
-सजना, दिल भी तेरे साथ
चाहे जब आजा चन्ना ले के बारात
-छेती-छेती आजा चन्ना ले के बारात
मेरे पास कोठी है न कार सजनी
-न कार सजनी
कड़का है तेरा दिलदार सजनी
-हो दिलदार सजनी
कोठी बंगला न मुझे कार चाहिए
दिल चाहिए, दिलदार चाहिए
-हो दिलदार चाहिए
हो हो हो हो
चल, फिर चलिए, सोणिए नी बलिए
दिल की ही दुनिया बसाएँगे, हो बुलबुल
ले जाएँगे, ले जाएँगे
तेरे बाग़ की बुलबुल ले जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे…

दर पे खड़े हैं, कल्याण कर दो
-कल्याण कर दो
काम कोई एक तो महान कर दो
-हो, महान कर दो
खर्चा दहेज़ का भी बच जाएगा
लगे हाथों कन्या का दान कर दो
-कन्यादान कर दो
हो हो हो हो
कभी कभी तेरे घर तीर्थ समझ कर
दर्शन को हम आएँगे, ससुरजी
ले जाएँगे, ले जाएँगे
तेरी बाँकी किरणिया ले जाएँगे
ले जाएँगे, ले जाएँगे…

https://www.youtube.com/watch?v=BfyJkQfrM0c

Leave a Comment