Khulke Jeene Ka Song Lyrics in Hindi
Khulke Jeene Ka Song’s Detail
Song Title: Khulke Jeene Ka
Movie: Dil Bechara
Singers: Arijit Singh, Shashaa Tirupati
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: A. R. Rahman
Music Label: Sony Music India
Khulke Jeene Ka Song Lyrics in Hindi
खुलके जीने का तारिका
तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा
तुम्हें सुनते हैं
उमर के साल कितने हैं
गिन-गिन के क्या करना
बीत जाये गिनती में ही वरना
आओ फ़िल्मों के बेअदब
गाने गाते हैं
हीरोईन हीरो
आज हम तुम बन जाते हैं
खुलके जीने का तारिक
तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा
तुम्हें सुनते हैं
ख़ुशियाँ तो रखीं हैं पॉकेट में
काग़ज़ के नन्हें से पैकेट में
इनकी बिजली की तरह
क्यूँ बचत करें बताओ ना
खरच करें डालेंगे सारी
आज ही आओ ना
है महँगे दर्द बड़े
और मुस्कान पाई हमने
खुलके जीने का तारिक
तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा
तुम्हें सुनते हैं
उमर के साल कितने हैं
गीन-गीन के क्या करना
बीत जाये गिनती में ही वरना
आओ फ़िल्मों के बेअदब
गाने गाते हैं
हीरोईन हीरो
आज हम तुम बन जाते हैं
दिल की है इतनी ही नादानी
चुटकी में होजाए रोवानी
यारी और चाहत के जो भी
चीज़ की वही सरहद है
पार उसको कर जाना
दिल की बुरी आदत है
आसानी से आजाए
दो अंजन आँखियों की गिरफ़्त में
खुलके जीने का तारिक
तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा
तुम्हें सुनते हैं
उमर के साल कितने हैं
गीन-गीन के क्या करना
बीत जाये गिनती में ही वरना
आओ फ़िल्मों के बेअदब
गाने गाते हैं
हीरोईन हीरो
आज हम तुम बन जाते हैं
खुलके जीने का तारिक
तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा
तुम्हें सुनते हैं
- मेरे बाबा तेरी रहमत तो दिन रात बरसती रहती है भजन लिरिक्स
- Shaktimaan Title Song Full Lyrics
- Lambi Judai Hindi Lyrics- Jannat- Richa Sharma
- Main Jis Din Bhula Du Hindi Lyrics-Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar
- Maine Puchha Chand Se Lyrics in Hindi Md. Rafi
- Nusrat Fateh Ali Khan-Mast Nazroon Se Allah Bachhae Lyrics
- Mere Rashke Qamar मेरे रश्के क़मर Lyrics in Hindi-Baadshaho
- मेरे रश्के क़मर Mere Rashke Qamar Lyrics-नुसरत फतह अली खान
- Arzoo (1965) Songs lyrics