भगत के वश में है भगवान भजन लिरिक्स

भगत के वश में है भगवान। २
भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है।
भक्त है इसकी जान।
भगत के वश । ……

भक्त मुरली वाले की,
रोज वृन्दावन डोले।
कृष्ण को लल्ला समझे,
कृष्ण को लल्ला बोले।
श्याम के प्यार में पागल,
हुए वो श्याम दीवानी।
अगर भजनो में लागे,
छोड़ दे दाना पानी।
प्यार करण लागी इससे,
अपने पुत्र समान।
भगत के वश । ……

वो अपने कृष्ण लला को,
कलेजे लगा कर रखे।
हमेशा सजा कर रखे ,
के लाड लड़ा कर रखे।
वो दिन में भाग के देखे ,
के रात में जाग के देखे।
कभी अपने कमरे से ,
श्याम को जाक के देखे।
अपनी जान से ज्यादा रखती ,
अपने लला का ध्यान।
भगत के वश । ……

वो लल्ला लल्ला पुकारे ,
हाय क्या जुल्म हुआ रे।
बुढ़ापा बिगड़ गया जी ,
लाल मेरा कैसे गिरा रे।
जाओ डॉक्टर को लाओ ,
लाल का हाल दिखाओ।
अगर इसको कुछ हो गया ,
मुझे भी मार गिराओ।
रोते रोते पागल हो गई ,
घर वाले परेशान।
भगत के वश । ……

बना पीतल से मैया ,
ये तेरा श्याम सलोना।
पड़ा बेजान है ये ,
जैसे मिठ्ठी का खिलौना।
सारी दुनिया में ढूंढो ,
बेहेम की दवा नहीं है।
चोट पीतल को आये ,
ऐसा तो हुआ नहीं है।
केवल तेरी ममता है ये ,
मूर्ति है बेजान।
भगत के वश । ……

ज्यूही सीने से लगाया ,
और डॉक्टर चकराया।
उसने कई बार लगाया,
पसीना झम कर आया।
देख ये अद्भुद माया ,
रह गया हक्का बक्का।
पसीना लगा पोछने ,
छूट गया उसका छक्का।
धड़क रहा सीना लल्ला का ,
मूर्ति में थे प्राण।
भगत के वश । ……

माँ से मिलने की खातिर ,
ये लल्ला मचल गया था।
तुम्हारी गोद में आने ,
जरा सा उछल गया था।
तू इसको गोद में ले ले,
लाल मुस्काने लगेगा।
गोद में खुद भी नाचे ,
तुमे भी नाचने लगेगा।
कस के पकड़ियो लल्ला तेरा,
थोड़ा सा सैतान।
भगत के वश । ……

देख तेरे लाल की माया ,
बड़ा गबरा रहा हु।
जहा से तू लल्ला लाई ,
वही पे जा रहा हु।
बुला कर तुमने मुझको,
बड़ा अहसान किया है।
आज से सारा जीवन ,
उसी के नाम किया है।
एक अहसान कर दे ,
तेरेलल्ला से कह दे।
वही वृन्दावन में माँ ,
ये डॉक्टर प्राण दे दे।
बनवारी माँ तू नहीं पागल ,
पागल सारा जहा।
भगत के वश । ……

माँ की ममता के आगे ,
देखो भगवन हारे।
एक पत्थर की मूर्ति ,
देखो किलकारी मारे।
भावना होगी सच्ची ,
जो दिल में प्यार होगा।
हमेशा इस धरती पे ,
यु चमत्कार होगा।
मैया तुमको तेरे लला को ,
कोटिन कोटि प्रणाम।
भगत के वश में है भगवान। २

भक्त बिना ये कुछ भी नहीं है।
भक्त है इसकी जान।
भगत के वश । ……

भगत के वश में है भगवान भजन लिरिक्स bhagat ke vash mein hai bhagwan bhajan text lyrics. hindi bhajan with lyrics

Leave a Reply