काहे को डरे जब हनुमत का हाथ अपने सर

रूह कांप रही थी मेरी,
मन में डर डर डर था,
रूह कांप रही थी मेरी,
मन में डर डर डर था,
मन बोला जय जय बजरंग बली,
जय जय वीर हनुमान,
काहे को डरे
जब हनुमत का हाथ अपने सर।।

एक सुनसान भयंकर रात थी,
घोर घोर अंधेरे की बात थी,
काप रहा था सारा अंग अंग,
मन से बोला जय जय बजरंग,
बोला हनुमते और पहुंच गया घर।।

भूत चुड़ैल पास नही भटकते,
जब हनुमान का नाम रटते,
हर मुश्किल का हल हनुमान,
तन मन धन से करो ध्यान,
बोलो बजरंगबली और निडर।।

Leave a Comment