मैं तो आरती उतारूं रे अंजनी दुलारे की Main To Aarti Utaarun Re Anjani Dulare Ki
मैं तो आरती उतारूं रे अंजनी दुलारे की,
मैं तो आरती उतारूं रे हनुमत दुलारे की,
जय जय बजरंगबली जय श्री राम,
जय जय बजरंगबली जय श्री राम।।
तेरी लाली भरा सिंदूर लाल ही वस्त्र तेरा,
ओ बाला सोटा है वज्र समान वीरा अस्त्र तेरा,
तेरे मंदिर फहराते लाल गोटे वाले लीरा,
स्वीकारों मेरा उपहार,
बजरंग बलवीरा सोने के थाल लिए,
हर चीज लाल लिए बलिहारी जाऊं रे,
ओ बाला तोपे बलिहारी जाऊं रे।।
मैं तो आरती उतारूं रे हनुमत हमारे की,
जय जय बजरंगबली जय श्री राम,
जय जय बजरंगबली जय श्री राम ।।
बाला घृत में मिलाउं सिंदूर तुझको अर्पण करूँ,
बाला श्रीफल समर्पित आज साँचा तर्पण करूँ,
मैं तो लड्डू चढ़ाऊंगा चूरमे को चरण धरूँ,
लेकर गंगा जल की धार केसर कलश भरूँ,
पेड़ों में प्यार भरूँ सबकुछ न्योछार करूँ,
तुझको पुकारूँ रे ओ बाला मेरे तुझको पुकारूँ रे।।
मैं तो आरती उतारूं रे हनुमत हमारे की,
जय जय बजरंगबली जय श्री राम,
जय जय बजरंगबली जय श्री राम।।
प्रभु पूजा की थाली सजाए दीपक जलाऊं मैं,
प्रभु गंध सुगंध मिलाए अर्क बनाऊं मैं,
बाला केसर कपूर और धुप तुझको चढ़ाऊँ मैं,
बाला केसरी जी के लाल तुझको मनाऊं मैं,
छत्तर हजार धरूँ अनुपम श्रृंगार करूँ,
अंगिया सजाऊँ रे ओ बाला तेरी अंगिया सजाऊँ रे,
मैं तो आरती उतारूं रे हनुमत हमारे की,
जय जय बजरंगबली जय श्री राम,
जय जय बजरंगबली जय श्री राम।।
मैं तो आरती उतारूं रे अंजनी दुलारे की,
मैं तो आरती उतारूं रे हनुमत दुलारे की,
जय जय बजरंगबली जय श्री राम,
जय जय बजरंगबली जय श्री राम।।
- हनुमान मेरी नैया उस पार लगा देना
- मुझे दरशन दे हनुमान तेरे द्वार पे अलख जगाई है
- कीजिये बजरंगी बली भक्तो पे कृपा कीजिये
- को नहिं जानत है जग में कपि संकटमोचन नाम तिहारो
- बाबा तेरी जोत का नशा सा चढ़ा
- हो मेरे बालाजी भगवान तेरा भगत पुकारे आइए
- संकट जो काटे उन्हे हनुमान कहते है
Watch Hanuman Bhajan Music Video
Main To Aarti Utaarun Re Anjani Dulare Ki Lyrics
Main To Aarti Utarun Re Anjani Dulare Ki
Main To Aarti Utarun Re Hanumat Hamare Ki
Jai Jai Bajrangbali Jai Shri Ram
Jai Jai Bajrangbali Jai Shri Ram