मैं बूटी ढूंढ के लाऊंगा, ये मेरा वादा है,
लखन के प्राण बचाऊंगा, ये मेरा वादा है,
मैं बूटी ढूँढ के लाऊंगा, ये मेरा वादा है।।
मेरे प्रभु ना हो आधिर, है ये मुश्किल की घडी,
मेरे प्रभु ना हो आधिर, है ये मुश्किल की घडी,
तुम्हारे नाम से कटती है,विपदाएं बड़ी से बड़ी,
मैं उड़ के पहुंचूंगा पर्वत पे, ये मेरा वादा है,
लखन के प्राण बचाऊंगा, ये मेरा वादा है,
मैं बूटी ढूँढ के लाऊंगा, ये मेरा वादा है।।
कसम है मुझको प्रभु की, कुछ ना होने दूंगा,
मैं दास तेरा ये विश्वास, ना खोने दूंगा,
ले आऊंगा मैं बूटी को, ये मेरा वादा है,
लखन के प्राण बचाऊंगा, ये मेरा वादा है,
मैं बूटी ढूँढ के लाऊंगा, ये मेरा वादा है।।
उठा के लाए जो पर्वत को, है बजरंगबली,
पिलाई बूटी जो लक्ष्मण को, तो फिर जान बची,
है विश्व यश तेरा गाएगा, ये मेरा वादा है,
लखन के प्राण बचाऊंगा, ये मेरा वादा है,
मैं बूटी ढूँढ के लाऊंगा, ये मेरा वादा है।।
मैं बूटी ढूंढ के लाऊंगा, ये मेरा वादा है,
लखन के प्राण बचाऊंगा, ये मेरा वादा है,
मैं बूटी ढूँढ के लाऊंगा, ये मेरा वादा है।।
- बोलो सदा जयकार पवनसुत महाबली की
- राम भक्त हनुमान बालाजी मेरे घर आना
- सुन लो मेरे बजरंग प्यारे सिया राम के तुम हो दुलारे
- मेरा संकट कटने वाला है बजरंग बलि की कृपा से
- बाला जी पर करेंगे ना और करेगा कोई रे
- रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला
- नाम मेरा हनुमान चरणों का दास माता
- एक बार गले लगा बाबा मैं तेरा लाड़ला चेला बालाजी
- लाल देह और लाल है चोला मुखड़ा भोला भाला