जय जय हनुमान जय जय अंजनी दुलारे

हनुमान संकीर्तन
हनुमान नाम भजन

जय जय हनुमान
जय जय अंजनी दुलारे
वीर बजरंगी जय जय केसरी के प्यारे
तुम्ही प्रभु रामजी के दूत हो न्यारे
शंकट मोचन भये नाशी
दीनन के रखवाले।।

संकट मोचन ज्ञान गुण सागर
दुख हरता सुख दाता तुम शक्ति शालि
भक्त तुम्हे जहां याद है करते
तुम वाहा ही उनकी करते रखवाली
तुम वाहा ही उनकी करते रखवाली।।

जय जय हनुमान
जय जय अंजनी दुलारे

बजरंगबली तुम हो कपीश्वर
और सरनागत के हर थोर सहाइ
दुख भरे जग में हमने है देखा
बस नाम तुम्हारा है महा सुखदायी
बस नाम तुम्हारा है महा सुखदायी।।

जय जय बजरंगी जय बजरंगी
दीं के सांगी जय बजरंगी
पवन कुंआरा जय बजरंगी
देना सहारा जय बजरंगी
माहतापी हो जय बजरंगी
महा जपी हो जय बजरंगी
बाल ब्रह्मचारी जय बजरंगी
महा बाल करी जय बजरंगी
रुद्रा अवत्रा जय बजरंगी
यदु पालन हार जय बजरंगी
गदा धारण हो जय बजरंगी
कष्ट हरण हो जय बजरंगी
महा योगी हो जय बजरंगी
महा पंडित हो जय बजरंगी
वज्रा शरीरा जय बजरंगी
कपि रन धीरा जय बजरंगी

Leave a Comment