खाटू वाले से मुलाक़ात खाटू श्याम भजन हिंदी लिरिक्स | Khatuwale Se Mulakat Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics |
बज गए ढोल नगाड़े होय
बज गए ढोल नगाड़े होय क्या बात हो गई,
मुरली वाले से अपनी मुलाकात हो गई,
खाटू वाले से अपनी मुलाकात हो गई,
बंशी वाले से अपनी मुलाकात हो गई।।
शुभ दिन आया के शुभ घडी आई,
बंटने लगी है बधाई,
देखो देखो वो बाबा मुस्कुराने लगा,
जिसको देखो वही अब गुनगुनाने लगा,
हो गए वारे न्यारे होय क्या बात हो गई,
मुरली वाले से अपनी…….
जय हो तुम्हारी जयजय हो तुम्हारी खाटू के श्याम बिहारी,
बाबा हारे का साथी है सहारा है तू,
सबकी बिगड़ी बनाने वाला है तू,
बरसे चांदी खुशियो की बरसात हो गई,
मुरली वाले से अपनी मुलाकात हो गई…